रक्षा मंत्रालय का राहुल गांधी को पलटवार, भारत ने किसी भी क्षेत्र को नहीं सौंपा, फिंगर आठ तक गश्त कर रहा भारत

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 12फरवरी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के उन आरोपों से इनकार किया है जिनमें उन्होंने कहा था कि भारत सकार ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दिया. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एलएसी (LAC) फिंगर 8 तक है न कि फिंगर 4 तक।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कहना सरासर गलत है कि पैंगोंग सो इलाके में भारतीय भूभाग फिंगर 4 तक है. मंत्रालय ने कहा कि भारत चीन के साथ मौजूदा सहमति समेत फिंगर आठ तक गश्त करने के अपने अधिकार का निरंतर इस्तेमाल करता रहा है।

मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत ने चीन के साथ हुए समझौते के परिणामस्वरूप किसी भी इलाके पर दावा नहीं छोड़ा है. यहां तक कि भारत की धारणा के मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा फिंगर आठ पर है, ना कि फिंगर चार पर।

 

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने राहुल गांधी के सवालों पर स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पैंगोग सो के उत्तरी किनारे पर दोनों तरफ की स्थायी चौकियां टिकाऊ और बखूबी स्थापित हैं. इसके अलावा किसी भी क्षेत्र को नहीं सौंपा गया, बल्कि एलएसी का सम्मान किये जाने को लागू किया गया और एकतरफा तरीके से यथास्थिति में किसी भी बदलाव को रोका गया।

 

Comments are closed.