समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई। पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़े होने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर कई यूजर्स की हंसी छूट गई. इसके साथ ही उनका लेटेस्ट मीम भी है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं. स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अडल्टहुड को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, कौन जानता था कि अडल्ट होने का सबसे कठिन हिस्सा ये पता लगाना है कि जब तक आप मर नहीं जाते, तब तक अपने पूरे जीवन भर हर रात रात के खाने में क्या पकाना है?
दरअसल, अपने पोस्ट के जरिए स्मृति ईरानी ने हर घर की उस महिला की कहानी बयां कि है, जो रात का खाना बनाने से पहले सोचती है कि क्या बनाया जाए. स्मृति ईरानी के इस पोस्ट से अब हाउस मेकर महिलाएं खुद से कनेक्ट कर रही हैं और कमेंट बॉक्स में अपना एक्सपीरिएंस और प्रतिक्रिया शेयर कर रही हैं. स्मृति की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी की झलक मिलती है और वो अपने हैंडल को लाइट और कूल रखना पसंद करती हैं. कभी-कभार प्रोफेशनल पोस्ट के अलावा, स्मृति अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी की झलक भी दिखाती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति ने बताया कि कैसे वो अपने भगवान के साथ एकांत में समय बिताना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ध्यान करती हूं. मैं बहुत हाइपर इंसान हूं. अगर मैं कहूं कि मैं रोज ध्यान के लिए बैठती हूं तो यह झूठ होगा. मुझे ठीक-ठीक पता है कि मेरी आत्मा को कब एनर्जी देनी है. मेरा पूरा जीवन मेरे ईश्वर के साथ मेरी बातचीत का रहा है. जब मैं बिस्तर पर जाती हूं और उठती हूं तो भगवान को धन्यवाद देती हूं. इसलिए कि एक नयी सुबह और मैं अभी भी जिंदा हूं’. बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से स्मृति एक घरेलू स्टार बन गईं और बाद में उन्होंने अपना राजनीतिक करियर बनाया.
Comments are closed.