समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17मई। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या किए जाने के बाद अब ऐसा प्रतीत होता है कि राजधानी लखनऊ का नाम भी बदलने वाला है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट के बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे है।
दरअसल जब सीएम योगी सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। इस ट्वीट में उन्होंने लखनऊ को शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लिखते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया था। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वो राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ पीएम मोदी का स्वागत करते दिख रहे हैं।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा था, “शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन…” सीएम योगी के इस ट्वीट के बाद लखनऊ का नाम बदलने के कयास लगने शुरू हो गए।
बता दें कि पिछले काफी समय से लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी, लखनपुरी या लखनपुर करने की मांग उठ रही है।
शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन… pic.twitter.com/zpEmxzS3OE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2022
Comments are closed.