लोकप्रियता में विश्व नेताओं के बीच टॉप पर है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7नवंबर। अमेरिका की एक सर्वे कंपनी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे-ग्लोबल लीडर एप्रूवल ट्रैकर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी को दो नवंबर के सर्वेक्षण में 70 प्रतिशत लोगों का समर्थन रहा जबकि 24 प्रतिशत ने उनको अस्वीकृत किया। लोकप्रियता की इस सूची में मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मानुएल लोपेज ओब्राडोर 66 प्रतिशत समर्थन के साथ दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राग़ी 58 प्रतिशत समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर रहे। लोकप्रियता की रैंकिंग में उसके बाद जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल (54प्रतिशत), आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन (47 प्रतिशत), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (44 प्रतिशत), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(43 प्रतिशत), जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशीदा (42 प्रतिशत), और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन (41प्रतिशत) का स्थान है। कुल 13 वैश्विक नेताओं को लेकर बनायी गया इस रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जन समर्थन घट कर (40 प्रतिशत) रह गया है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रा सांचेज (37 प्रतिशत), फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (36 प्रतिशत) और ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोल्सोनारो (35 प्रतिशत) भी लोकप्रियता की इस सूची में सबसे निचले पायदानों पर हैं।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मार्निंगकंसल्ट डॉट काम की रिपोर्ट के साथ ट्वीट किया, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। वह 70 प्रतिशत समर्थन के साथ वह एक बार फिर विश्व के नेताओं में सबसे ऊपर हैं।”

Comments are closed.