जल्द बदल सकता है यूपी के सुल्तानपुर का नाम, जानें क्या होगा नया नाम

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 27अगस्त। उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम बदलने की कवायद जारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी कर रही है। भगवान राम के पुत्र का नाम कुश है। राजस्व मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि इस आशय का एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है जो इसे राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलाएगा। लंभुआ (सुल्तानपुर) से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।

इसके बाद, सुल्तानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और अयोध्या के संभागीय आयुक्त ने गजेटियर में सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास का हवाला देते हुए जिले का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने के लिए राज्य सरकार और राजस्व बोर्ड को एक सिफारिश भेजी थी।
अगर प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो योगी आदित्यनाथ सरकार में सुल्तानपुर तीसरा जिला होगा जिसका नाम बदला जाएगा।
गौरतलब है कि फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था। अब मैनपुरी और अलीगढ़ के भी नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो चुका है।

Comments are closed.