समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 17अगस्त। यूपी में जबसे भाजपा सरकार आई है तबसे से लेकर अब तक राज्य में कई अहम बदलाव किए गए। औऱ अब एक बार यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर जिलों के नाम बदलने की कवायद शुरू हो चुकी है।
बता दें कि अलीगढ़ और मैनपुरी का नाम बदलने की तैयारी चल रही है। अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ और मैनपुरी का नाम बदलकर मयननगर किए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है जिसे जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में पास भी कर दिया गया है।
अगर राज्य सरकार द्वारा नाम बदले के प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो मैनपुरी और अलीगढ़ का नाम बदल जाएगा। अब इस पर आखिरी फैसला राज्य सरकार को ही लेना है।
अभी हाल ही में फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। अलीगढ़ जिला पंचायत की पहली बैठक में नाम बदलने को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख उमेश यादव और अतौली के ब्लाक प्रमुख केशरी सिंह की तरफ से अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मयन ऋषि की पतोभूमि होने के कारण यहां का नाम मयनपुरी रखा गया था, लेकिन गलत भाषा के इस्तेमाल के कारण इसका नाम मैनपुरी पड़ गया. अब देखना यह है कि क्या राज्य सरकार द्वारा इसे मंजूरी दी जाती है. अगर राज्य सरकार इसे पास करती है तो इन जिलों के नाम बदल जाएंगे।
Comments are closed.