नवनिर्मित संसद भवन प्रत्‍येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा : प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन की झलकियां साझा की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया अपने स्‍वर में व्‍यक्‍त करे।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा :
‘’नया संसद भवन प्रत्‍येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित भवन की एक झलक प्रदान करता है। मेरा विशेष अनुरोध है – इस वीडियो को अपनी आवाज में साझा करें, जिसमें आपके विचार झलकें। आपकी कुछ प्रतिक्रियाओं को मैं री-ट्वीट करूंगा। #MyParliamentMyPride का उपयोग करना ना भूलें’’।

Comments are closed.