समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 13दिसंबर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई स्थित आवास पर बार-बार फोन कर धमकी देने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गामदेवी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एन सोनी (45) को मुंबई पुलिस की एक टीम ने पटना से गिरफ्तार किया है और उसे यहां लाया जा रहा है.
सोनी कथित तौर पर पिछले तीन-चार महीने से पवार के ‘सिल्वर ओक’ नामक आवास पर फोन कर रहा था. अधिकारी ने कहा कि आरोपी असभ्य भाषा का इस्तेमाल करता था और कुछ मौकों पर उसने ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल को “मुंबई आके देसी कट्टे से उड़ा दूंगा” कहा. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर से उसकी पहचान की और उसे चेतावनी दी.
अधिकारी ने कहा कि इसके बावजूद आरोपी फोन करता रहा, इसलिए भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (असभ्य कृत्य) और 506-2 (आपराधिक धमकी) सहित संबंधित धाराओं के तहत सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.
Comments are closed.