प्रधानमंत्री ने वर्षों से अपनी विदेश यात्राओं के दौरान उनके द्वारा महात्मा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि का एक ट्वीट थ्रेड किया साझा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्षों से अपनी विदेश यात्राओं के दौरान उनके द्वारा महात्मा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि के संबंध में राधा मोहन सिंह के एक ट्वीट थ्रेड को साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने थ्रेड का जवाब दिया,
“सुंदर थ्रेड, जो कई यादें ताजा कर देता है।
भारत को गांधी जी की भूमि होने पर गर्व है और हम हमेशा मानवता के प्रति उनकी दृष्टि को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे।”
Lovely thread, which brings back several memories.
India is proud to be the land of Gandhi Ji and we will always work to realise his vision for humanity. https://t.co/PW6iKCiqKB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
Comments are closed.