समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनास कॉम्प्लेक्स-बदरपुरा स्थित मधु प्रयोगशाला की सराहना की है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“जब नवाचार की बात आती है, तो @banasdairy1969 हमेशा सबसे आगे रहा है। मीठी क्रांति में भारत को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम को देखकर अच्छा लगा। मधु प्रयोगशाला इस क्षेत्र के लिए बहुत लाभकारी होगी।”
When it comes to innovation, @banasdairy1969 has always been at the forefront. Good to see this important step towards strengthening India’s strides in the sweet revolution. The Honey Lab will be greatly beneficial for the sector. https://t.co/jg6D7ic3mu
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023
Comments are closed.