प्रधानमंत्री ने ऋषि सुनक को उनके नेतृत्व के लिए दिया धन्यवाद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 06जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को, जिन्होंने ब्रिटेन में आम चुनावों के बाद पद छोड़ दिया है, उनके नेतृत्व और भारत तथा ब्रिटेन के बीच संबंधों में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:
“ब्रिटेन के सराहनीय नेतृत्व और अपने कार्यकाल के दौरान भारत तथा ब्रिटेन के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में सक्रिय योगदान के लिए @RishiSunak को धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

https://x.com/narendramodi/status/1809151858159608028?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1809151858159608028%7Ctwgr%5Ebb0d93a59187aba7cef01e616e3d32ac749cad04%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2031151

Comments are closed.