रेल मंत्री जी ने हमारी इस माँग को मंज़ूर करते हुए चक्की नदी का रेलवे पुल के पुनः निर्माण की मंज़ूरी दे दी : अनुराग ठाकुर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। केंद्रीय सूचना एवम प्रसारण और युवा एवम खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के साथ बैठक में हुए निर्णयों को जानकारी देते हुए बताया की पठानकोट-जोगिंदरनगर सेक्शन के बीच रेल सेवा पुनः बहाल करने हेतु चक्की नदी पर ध्वस्त पुल के पुनर्निर्माण की मंज़ूरी मिल गई है। इस निर्माण से पठानकोट-जोगिंदरनगर के बीच जल्द रेल यातायात शुरू हो सकेगा। इसके अलावा कांगड़ा से नूरपुर के बीच का रेल ट्रैक भी जल्द रिस्टोर किया जाएगा।
अनुराग ठाकुर ने आगे जानकारी देते हुए कहा “विगत दिनों हिमाचल प्रदेश ने बड़ी प्राकृतिक आपदा की मार झेली है। बाढ़ व भूस्खलन से बड़े पैमाने पर जान-माल का नुक़सान हुआ था साथ ही साथ सड़कों व पुलों के दरकने से यातायात भी प्रभावित हुआ था। बाढ़ के कारण पठानकोट जोगिंदरनगर रेल सेक्शन कई जगह ध्वस्त हो गया था जिस से रेल यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बाढ़ की वजह चक्की नदी का रेलवे पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था जिस से इस रूट पर रेलवे यातायात काफ़ी प्रभावित हुआ है। मैंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से मिलकर व्यतिगत रूप से इस विषय को उनके समक्ष उठाया था”
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “ मुझे यह बताते हुए हर्ष का अनुभव हो रहा है कि रेल मंत्री जी ने हमारी इस माँग को मंज़ूर करते हुए चक्की नदी का रेलवे पुल के पुनः निर्माण की मंज़ूरी दे दी है। वर्तमान में अभी इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से पठानकोट-जोगिंदरनगर पर परिचालन जोगिंदरनगर व काँगड़ा स्टेशन के मध्य से ही हो पा रहा है। इस मंजूरी के मिल जाने से जल्दी पुल के निर्माण का रास्ता साफ़ हो गया है जिस से पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह ही हो सकेगा। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हिमाचलवासियों कि इस समस्या का त्वरित निराकरण किया है।
Comments are closed.