सुरक्षित हुए देश के असली नायक, 98 फीसदी रक्षाकर्मी ले चुके कोरोना रोधी टीका

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जुलाई। देश के असली नायक यानि देश के बाहरी दुश्मनों से रक्षा करने वालें हमारे सैनिक अब कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित है। क्योंकि भारतीय सेना के 98 फीसदी कर्मियों का कोरोना महामारी से बचाव की वैक्सीन लग चुकी है। इनमें सीमाओं पर तैनात जवान भी शामिल हैं। शेष दो फीसदी को भी पहली खुराक लग चुकी है।

यह जानकारी देते हुए सरकार ने बताया कि भारतीय सेना में सेवारत सभी रक्षा कर्मियों में से 98 फीसदी को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है। शेष बचे दो फीसदी रक्षा कर्मियों को भी पहली खुराक लगाई जा चुकी है।

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी कार्यरत रक्षा कर्मियों, जिनमें सीमाओं पर तैनात जवान व सीमा सड़क संगठन (बीआरओ)  के कर्मी शामिल हैं, को 16 जनवरी से टीका लगाने का काम शुरू हुआ था। मंत्री भट्ट ने बताया कि अब तक शतप्रतिशत रक्षा कर्मियों को पहली खुराक लग चुकी है। इनमें से 98 प्रतिशत को तो दूसरी खुराक भी लग गई है।

Comments are closed.