देश में जल्द ही पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे संस्करण की शुरूआत की जायेगी कहा-विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून।विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा है कि देश में जल्द ही पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे संस्करण की शुरूआत की जायेगी। इस कार्यक्रम में नए और उन्नत ई-पासपोर्ट शामिल होंगे। पासपोर्ट सेवा दिवस पर आज अपने संदेश में उन्होंने नागरिकों को पासपोर्ट प्रदान करने से संबंधित सेवाओं को समय पर विश्वसनीय, सुगम, पारदर्शी और कुशल पद्धति से कार्यान्वित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि ये पहल नागरिकों को उन्नत पासपोर्ट सेवा प्रदान करने और उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए डेटा सुरक्षा की एक नई मिसाल पेश करेगी।
Comments are closed.