कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक,एक दिन में 4,14,433 नए मरीजों ने तोड़े सारे रिकार्ड

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7मई। भारत में कोरोना वायरस की अभी दूसरी लहर बेहद खतरनाक होता जा रहा है। वायरस दिन प्रतिदिन लोगों को अब अपने चपेट में लेता जा रहा है। गुरुवार को भी कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 24 घंटे में 4.14 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को (24 घंटे में) कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले दर्ज किए गए और 3920 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई है। इस तरह से देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले करीब 2,14,84,911 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है. बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,97,137 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।

Comments are closed.