समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अप्रैल।
देश में कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतलनाक साबित हो रही है। सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए हैं। अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लंबी लाइनें लगी हैं तो कई जगहों पर मरीजों की मौत वेंटिलेटर व इलाज के अभाव में हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में लोग 2,73,810 कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वही कोरोना संक्रमण से 1,619 लोगों की मौत हुई है। अबतक कुल 1,78,769 इतने लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1,29,53,821 लोगों का इलाज कर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में अब तक टीकाकरण प्रोग्राम के तहत अबतक कुल12,38,52,566 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
Comments are closed.