समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 मार्च।
देश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में 15वें दिन आज गुरुवार को COVID-19 के 53,476 नए मामले सामने आए हैं और नए साल में कुल 133 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 251 लोगों की मौत हो गई. इस साल नए केस दर्ज होने के मामले में कोरोना वायरस ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें कि बुधवार COVID-19 के 47,262 नए मामले दर्ज हुए थे, जबकि 23,907 लोग ठीक हुए थे. को 47 हजार से ज्यादा COVID-19 के केस दर्ज किए गए और 24 घंटे में 275 मौतें हुईं हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज सुबह गुरुवार को 8 बजे ताजा अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 53,476 नए मामले आए हैं और इससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हुई. पिछले 24 घंटे में 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,692 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है.
Comments are closed.