केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने आज ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री और महिला मंत्री सुश्री मारिस पायने से की मुलाकात
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 सितंबर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने आज ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री और महिला मंत्री सुश्री मारिस पायने से मुलाकात की। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास सचिव श्री इंदेवर पांडेय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
दोनों मंत्रियों ने लैंगिक समानता और महिला सुरक्षा के क्षेत्रों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों और उपायों पर चर्चा की।
सुश्री मारिस पायने 11 सितंबर 2021 को नई दिल्ली में शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए भारत यात्रा पर आई हैं।
Comments are closed.