लाल किला परिसर से चोरी करने वाला आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार, जैन समाज के कार्यक्रमों को बनाता था निशाना

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 सितंबर: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाल किला परिसर से चोरी करने वाले आरोपी भूषण वर्मा को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने सोने और कीमती पत्थरों से जड़ा हुआ कलश तथा करीब 100 ग्राम गला सोना बरामद किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि भूषण विशेष रूप से जैन धर्म के धार्मिक कार्यक्रमों को ही अपने निशाने पर रखता था।

चोरी से गिरफ्तारी तक की कहानी

दिल्ली पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जब आरोपी का सबसे साफ फोटो सामने आया, तो इसे स्पेशल सॉफ्टवेयर युक्त कैमरे से स्कैन किया गया। इस तकनीक से पुलिस को पता चला कि भूषण वर्मा ने इसी फोटो का इस्तेमाल Paytm ऐप की प्रोफाइल बनाने में किया है।

इसके बाद पुलिस ने उसकी पूरी कुंडली खंगाल ली। हालांकि जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ था, वह बंद मिला, लेकिन तकनीकी जांच से भूषण का सक्रिय मोबाइल नंबर निकालकर पुलिस हापुड़ तक पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सोने के कारोबारी से चोर तक का सफर

पुलिस पूछताछ में भूषण ने स्वीकार किया कि वह पहले सोने की ज्वेलरी का काम करता था। लेकिन सट्टे की लत ने उसका सब कुछ बर्बाद कर दिया। कर्ज और बर्बादी से बचने के लिए उसने चोरी का रास्ता अपना लिया।

उसने बताया कि वह जैन धर्म के धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी यूट्यूब से जुटाता था। फिर खुद को जैन धर्मावलंबी जैसा वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में शामिल हो जाता, ताकि किसी को शक न हो। इसी मोडस ऑपरेंडी से उसने लाल किले के सामने बने 15 अगस्त पार्क में लगे जैन समाज के धार्मिक पंडाल से सोने का कलश चोरी किया था।

लाल किला परिसर में हुई थी बड़ी चोरी

यह घटना 3 सितंबर को लाल किले के पास 15 अगस्त पार्क में हुई थी। यहां जैन समाज का दसलक्षण महापर्व (28 अगस्त से 9 सितम्बर) चल रहा था। इसी दौरान पंडाल में स्थापित सोने और कीमती पत्थरों से जड़े कलश पर भूषण की नजर पड़ी और उसने उसे चोरी कर लिया।

पुलिस की बड़ी सफलता

क्राइम ब्रांच का कहना है कि भूषण पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बरामद कलश को सुरक्षित कर लिया है और आगे जांच जारी है कि कहीं आरोपी ने अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।

 

Comments are closed.