देश भर में ‘अग्निपथ’ योजना का हो रहा जमकर विरोध, बिहार-यूपी-तेलंगाना में ट्रेनें फूंकी, दिल्ली में छात्र संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार की जारी की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों में आक्रोश दिख रहा है. गुरुवार को इसे लेकर बिहार में शुरू हुआ बवाल धीरे-धीरे कई राज्यों में बढ़ता गया और छात्रों ने काफी उपद्रव मचाया. रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया. कई ट्रेनों में आग लगा दी गई. बिहार में भाजपा कार्यालय को फूंक दिया गया. जगह-जगह सड़क जाम कर छात्रों ने अपना विरोध जताया. छात्रों का कहना है कि जैसे कृषि कानून को वापस लिया गया था, वैसे ही इस योजना को भी वापस लिया जाए. गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है
फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 बसों में तोड़फोड़ करके जाम लगाया गया. हरियाणा के नारनौल में भी युवाओं ने जाम लगा दिया है. अग्निपथ स्कीम का उत्तराखंड में भी विरोध, हल्द्वानी में नेशनल हाईवे जाम किया. दिल्ली में ITO के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, AISA ने भी किया है प्रदर्शन का ऐलान. वाराणसी में भी बस पर पथराव की खबर है.
तेलंगाना के सिकंदराबाद में पुलिस-उपद्रवियों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने की फायरिंग, एक की मौत, तीन घायल.
बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के बेतिया स्थित घर पर पथराव किया गया. रेणु देवी ने Zee News से बातचीत में आरोप लगाया कि विपक्ष के गुंडे इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं.

पश्चिम चंपारण के बेतिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है. छात्रों ने यहां अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ की है.

सुपौल के लोहिया चौक के समीप रेलवे ढाला पर सहरसा सुपौल पेसेंजर ट्रेन में लगाई आग, नाराज छात्र कर रहे प्रदर्शन, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम,.प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश जारी.

अग्निपथ योजना का विरोध देखते हुए शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

बिहार में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में छात्रों ने लगाई आग. दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी ट्रेन. ट्रेन की चार बोगियां जलकर खाक उपद्रवियों ने ट्रेन में जमकर की तोड़फोड़ और लूटपाट. समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमती के पास की घटना.

खगड़िया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. मानसी-सहरसा और मानसी-कटिहार रेलखंड पूरी तरह से बाधित हुआ है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एनएच-31 पर टायर जलाकर विरोध जताया है.

फिरोजाबाद जिले के मठसेना में भी युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे कुछ बसों में तोड़फोड़ की. हंगामे और तोड़फोड़ की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.

हाजीपुर में भी सैंकड़ों की संख्या में छात्र योजना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. छात्रों के हंगामे की सूचना के बाद हाजीपुर के एसपी और जिलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

समस्तीपर में जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने लगाई आग. ट्रेन की दो बोगी जलकर खाक. अग्निपथ योजना को लेकर कल से जारी है छात्रों का प्रदर्शन. हाजीपुर बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना.

आज सुबह से ही बिहार के आरा और बक्सर में अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थी बवाल मचा रहे हैं.इसकी वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है.

बिहार के बक्सर जिले में भी शुक्रवार सुबह युवाओं ने डुमराव रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया.

लखीसराय स्टेशन पर भी छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ कर जमकर बवाल काटा.

उत्तर प्रदेश के बलिया में आज सुबह से ही युवक सड़कों पर उतर आए हैं. इस दौरान युवकों ने बलिया रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की है.

देश की राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और वामपंथी संगठनों के कुछ छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट यूनिट के छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के सदयों और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने भी विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र युवा संघर्ष समिति के छात्र नेताओं को अरेस्ट कर लिया है
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के प्रदर्शन के कारण आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं.
प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती लिए नजर आए, जिस पर सशस्त्र बलों में रिक्त सभी पदों पर तत्काल स्थायी आधार पर भर्ती हो”, ”अग्निपथ योजना वापस लें” और ”मोदी सरकार जाग जाओ” लिखा था. आईटीओ पर नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने, ”अग्निपथ वापस लो, तानाशाही नहीं चलेगी” के नारे लगाए.

Comments are closed.