आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नही हुआ कोई बदलाव, यहां जानें आपके शहर में क्या है नए रेट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जुलाई। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को भी बदलाव नहीं किया गया है. फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद पिछले कई दिनों से तेल कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं. करीब डेढ़ महीने से पुराने भाव को बरकरार रखा गया है. यानी आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ने से आम लोगों के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में कटौती की थी. इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कमी हुई थी. तब से इसके दाम में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है. इससे पहले 6 अप्रैल को डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े थे.

तेल कंपनियों की तरफ से सोमवार को जारी की गई कीमतों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुंबई में 109.27 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये तो डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है. बिहार की राजधानी पटना में 107.24 रुपये पेट्रोल और 94.04 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम हैं. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल की कीमत सबसे कम है. यहां पर पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बता दें कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी करती हैं.अंतरराष्ट्रीय मार्केट में शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम कुछ कम हुए हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में शायद तेल के काम कुछ कम किए जाएं.

Comments are closed.