मुलायम सिंह की तबीयत में नही कोई सुधार, हालात अब भी चिंताजनक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अक्टूबर।समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. सपा ने शनिवार को ट्वीट किया, “मेदांता अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

बता दें कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का हाल जानने के लिए अपना दल की नेता कृष्णा पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल आज गुरुग्राम पहुंची. दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव से मिलकर नेता जी का हाल जाना. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि आज भी सपा के कार्यकर्ता मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंचित थे. मेदांता अस्पताल के अंदर सपा कार्यकर्ता फूट-फूट कर रोने लगे. सपा के कार्यकर्ताओं ने कहा हम नेताजी के लिए जान तक दे देंगे.

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अस्पताल का दौरा किया और मुलायम सिंह का कुशलक्षेम जाना. राजनाथ ने कहा कि गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल जाकर, मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत और कुशल क्षेम की चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों.

Comments are closed.