अस्पताल में भी नही चैन, विधायक नीरज शर्मा ने खुदी सड़कों पर भी सरकारी अफसरों को सुनाई खरी- खोटी

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 15मई। मेट्रो अस्पताल में इलाज करवा रहे विधायक नीरज शर्मा ने आज शहर में खुदी सड़कों पर सरकारी अफसरों की क्लास ले डाली। विधायक नीरज शर्मा चंडीगढ़ से लौटते हुए भीगने के कारण हल्की हरारत महसूस कर रहे थे साथ ही शुगर लेवल हाई होने के कारण उन्हें मेट्रो अस्पताल सेक्टर 16 में भर्ती करवाना पड़ा। इस दौरान खुद विधायक को अस्पताल ले जाने में 45 मिनट से भी ज्यादा का समय लगा। हर तरफ से रास्ते बंद थे, घूम घूम कर अस्पताल पहुंचे विधायक ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और एफएमडीएस्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और एफएमडीए के अधिकारियों को तलब कर लिया। श्री शर्मा ने अधिकारियों को समझाते हुए कहा कि आम जनमानस को हो रही दिक्कतों का ख्याल सरकार के हर टेंडर में रखा जाता है। रास्ते बंद कर दिए गए हैं। न एम्बुलेन्स न फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कहीं आ जा सकती हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हर टेंडर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने की भी व्यवस्था की जाती है। जिसे लागू करवाना सरकारी अधिकारियों का काम होता है लेकिन ऐसा किया नहीं गया। श्री शर्मा ने दिल्ली मेट्रो रेल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सालों साल काम चला लेकिन एक भी रास्ते को रोका नहीं गया। श्री शर्मा ने तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को वैकल्पिक रास्ते खोलने का आदेश दिया ताकि कम से कम एम्बुलेंस मरीजों को लेकर जा सके। श्री शर्मा ने एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल व स्मार्ट सिटी की सीईओ गरिमा मित्तल को भी इस समस्या के विषय में जानकारी दी।  मीटिंग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ओर से अरविंद शेखावत एक्सईएन  और एफएमडीए के एसडीओ ताराचंद व एलएंडटी के प्रतिनिधि और ठेकेदार भी मौजूद थे।

 

Comments are closed.