समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 मार्च। महाराष्ट्र के औरंगाबाद (अब छत्रपति संभाजीनगर) में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र के पास छोटे-मोटे व्यापार करने वाले दुकानदार इन दिनों भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। पर्यटन और धार्मिक यात्राओं पर निर्भर इन दुकानों की हालत यह हो गई है कि बोहनी तक मुश्किल से हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि पहले यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से उनका गुजारा अच्छी तरह हो जाता था, लेकिन अब ग्राहक मिलना दुर्लभ हो गया है।
Comments are closed.