केजरीवाल सरकार के कागजों में 2020 से चल रहे अस्पताल का मौके पर अवशेष तक नहीं है- आदेश गुप्ता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी ने किराड़ी स्थिति हवाहवाई अस्पताल का किया दौरा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना काल में बनाए गए सात अस्थाई अस्पतालों में से एक किराड़ी स्थित हवाहवाई अस्पताल का दौरा किया। जहां उन्होंने देखा कि अस्पताल तो दूर वहां एक ईट तक नहीं लगाई गई है। केजरीवाल सरकार के कागजों में यह 458 बेडों का अस्पताल 28 जून 2020 से चल रहा है जबकि आज वहां ना तो अस्पताल है और ना ही उसका अवशेष। जिसकी सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला, पूर्व विधायक अनिल झा, पूर्व निगम पार्षद उर्मिला चौधरी भी मौजूद थे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार के कहने पर डीडीए ने केजरीवाल सरकार को अस्पताल बनाने के नाम पर जमीन दिया था जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 458 बेडो का अस्पताल बनाने की बात कही थी और उसने अपने कागजों में अस्पताल 28 जून 2020 को ही तैयार कर लिया था, लेकिन आज वहां बंजर जमीन, कीचड़, जगह-जगह गढ्ढों में भरा पानी और लटकते बोर्ड के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मजह संयोग नहीं है जब 2020 में बनकर तैयार हुए अस्पताल के लिए 10 अगस्त 2021 में टेंडर किया जा रहा है। मतलब एक अस्पताल बनाने के पीछे दो बार भ्रष्टाचार किया गया। पहला बिना बनाए इसको कागजों में दिखा दिया गया कि अस्पताल बनकर तैयार है और दूसरा 2020 में कागजों में बने बनाए अस्पताल का टेंडर अगस्त 2021 में पास किया जा रहा है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अस्पताल के नाम पर केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया है। कोरोना काल के दौरान किराड़ी में 600 मरीजों का इलाज भी किया गया था लेकिन आज वहां कुछ नहीं है। अस्पताल को आसमान निगल लिया या वह जमीन में समा गया, इसकी जानकारी अरविंद केजरीवाल ही दे सकते हैं क्योंकि वहां की जनता को भी इसके बारे में कोई खबर नहीं है। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर केजरीवाल में थोड़ी भी ईमानदारी बची है तो वह आकर बताए कि उन्होंने किराड़ी में अस्पताल कहां बनवाया है। केजरीवाल सरकार द्वारा अस्पताल के नाम पर संगठित रुप से लूट मचाई गई है। आदेश गुप्ता ने कहा कि सत्येन्द्र जैन जो केजरीवाल के बेहद खास है, वहीं इन सभी काले अध्यायों के रचयिता है। दिल्ली की जनता को पता है कि भाजपा कभी अस्पताल को रोकने के लिए काम नहीं करती है बल्कि भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए काम करती है और उसका आज प्रमाण पूरी दिल्ली देख रही है। उन्होंने कहा कि आज किराड़ी में अस्पताल के विज्ञापन पर केजरीवाल सरकार ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। दुनिया का सबसे बड़ा लूट करने वालों का उदाहरण में केजरीवाल सबसे पहले आएंगे।
सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किराड़ी में अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि मल्टीस्टोरी करप्शन के साथ यहां तो बेसमेंट में भी करप्शन है। जनता को उपचार देने के नाम पर करोड़ो रुपये का घोटाला तो कोई सोच भी नहीं सकता। जिन अस्पतालों में अस्थाई तौर पर सुविधा देने का दावा किया गया था, उसमें से आज पहले अस्पताल की स्थिति दिखाने के लिए हम ग्राउंड पर आए हैं और यहां अस्पताल के नाम पर सिर्फ जंग लगी हुई पाइप दिख रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने इसी किराड़ी में 600 मरीजों का ईलाज कराने की बात कही थी और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है लेकिन यह इलाज कहां हुआ, यह आज समझ से परे है। ईमानदारी की चादर ओढ़े आम आदमी पार्टी इस तरह से दिल्ली को लूट रही है, इसका किसी को अंदाजा तक नहीं था।
Comments are closed.