राज्यों में है वैक्सीन कमी, ऐसे में टीका उत्सव कैसे मनाए- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 10अप्रैल।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीका उत्सव मनाने को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केन्द्र सरकार से सवालिया निशाना दागते हुए कहा कि राज्य में जब कोरोना टीका ही नही है तो टीका उत्सव कैसे मनाया जाए।
गहलोत ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती तक टीका उत्सव मनाने का आह्वान किया है लेकिन राज्यों में टीका ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे में टीका उत्सव कैसे मनाया जा सकता है?
बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का आह्वान किया है। साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि राज्यों में टीकों की कमी नही है। जिसका पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने केन्द्र सराकार के बयान को तथ्यात्मक रूप से पूरी तरह से गलत बताया है। गहलोत ने कहा है कि कई राज्यों से आज वैक्सीनेशन सेंटर केन्द्रों पर वैक्सीन उपलब्ध ना होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार को स्पष्ट तौर पर वैक्सीन की कमी होने की बात सार्वजनिक तौर पर कहनी चाहिए।

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए राजस्थान को 30 लाख और खुराक उपलब्ध कराने की मांग की है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए जबकि 12 लोगों की मौत हुई है।

Comments are closed.