लग रही कोविड-19 के दैनिक मामलों में लगाम, 1 दिन में कोरोना से 62,480 लोग हुए संक्रमित तो 1,587 लोगों की हुई मौत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून। धीरे- धीरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगाम लग रही है इसके साथ ही आज मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज हुई है। देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के नए मामलों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कर दिया है। इन आकंड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 62,480 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं 1,587 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई और 88,977 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
वहीं अगर कुल संक्रमण के मामलों की बात करें तो अबतक कुल 2,97,62,793 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अबतक 3,83,490 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान जा चुकी है. वर्तमान में देश में 7,98,656 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं 2,85,80,647 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. बता दें कि अबतक कुल 26,89,60,399 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
बता दें कि इस बीच महाराष्ट्र टास्क फोर्स ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र में चेतावनी जारी की है. फोर्स का कहना है कि अगर नियमों का पालन सख्ती से नहीं किया गया तो अगले 2-3 सप्ताह में कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकारें व प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो दो से चार हफ्तों ही कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।
Comments are closed.