राजनेता की कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए–रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राजनीतिज्ञों द्वारा हर बात के लिए हां कहने यहां तक कि जो कुछ भी नहीं कर सकते उसके लिए भी हाँ कहने के कारण देश की राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा हो रहा है, जिससे जनता का राजनेताओं पर से विश्वास उठ रहा है। उन्होंने कहा कि राजनेता की कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए। वे कल लखनऊ में लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित उम्मीदवारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने वाले युवा अब सार्वजनिक जीवन में काम करेंगे। इस दौरान उन्हें अपनी कर्तव्य-परायणता और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की आवश्यकताओं और समस्याओं के प्रति ब्यूरोक्रेट्स को अति संवेदनशील रहना चाहिए।इससे पहले  सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में निर्माणाधीन रेल, राष्ट्रीय राजमार्ग, भूतल परिवहन और लोक निर्माण विभाग की कार्यदायी संस्थाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्य दिसम्बर माह के दूसरे हफ्ते तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।

Comments are closed.