टूलकिट मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, किसी ने कहा स्टुपिड आंटी तो किसी ने तमीज सिखाने की दी नसीहत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19मई। टूलकिट मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है। जिसमें कोई भी नेता- दूसरे पर कोई भी आरोप प्रत्यारोप करने से पीछे नहीट रहे। और अब तो यह मामला पुलिस तक भी चला गया है। जी हां कांग्रेस ने भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है।
बता दें कि यह जुबानी जंग तब शुरू हुई जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टूलकिट को लेकर 18 मई की दोपहर एक ट्वीट किया। ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा कि जो इंडियन यूथ कांग्रेस को टैग कर रहे हैं उन लोगों को ही रिस्पॉन्ड किया जा रहा है। समझा जा सकता है जब मौत वोट बैंक बन जाए। कांग्रेस की टूलकिट एक्सपोज हो गई है।
स्मृति ईरानी के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कोऑर्डिनेटर विनय कुमार डोकानिया ने ट्वीट किया कि स्मृति आंटी आप केवल अनपढ़ नहीं है। आप डंब हैं और स्टूपिड भी। झूठ फैलाने को लेकर आप पर शर्म आती है। कर्मा आपको और आपकी पार्टी को जल्द ही इसके लिए सबक सिखाएगा।
विनय कुमार डोकानिया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना साधा और लिखा कि राहुल गांधी ध्यान दीजिए। आपको सच में किसी ऐसे नए को सिखाने की जरूरत है जो मुझ पर नए और क्वालिटी इंसल्ट कर सके। यह डंब, स्टुपिड, अनपढ़ आंटी वाली चीज तो पुरानी हो रही है।
Comments are closed.