समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अगस्त। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी विवादों का सबब बन गई है. बीजेपी से नाता तोड़ अन्य दलों के समर्थन से नई सरकार बनाने पर विजयवर्गीय ने नीतीश की तुलना ‘विदेशी महिलाओं’ से की. अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी टिप्पणी पर एतराज जताया है.
अखिलेश यादव ने विजयवर्गीय का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखनेवाले भाजपाइयों के होते हुए बीजेपी के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी.
स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखनेवाले भाजपाइयों के होते हुए भाजपा के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी। pic.twitter.com/MMLq0t8T2S
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 18, 2022
बताते चलें कि विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस दिन बिहार की सरकार बदली, मैं विदेश में था; इस मामले में विदेश के एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि ऐसा तो उनके यहां (विदेश में) होता है कि लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं.भाजपा महासचिव ने अपनी इस बात पर ठहाका लगाते हुए आगे कहा,”मुझसे वह विदेशी व्यक्ति बोले कि बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) की भी ऐसी ही स्थिति है कि वह कब किससे हाथ मिला लें और कब किसका हाथ छोड़ दें.
Comments are closed.