टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों से मिलेगी मुक्ति, यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेंगी 10 नई लेन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17मई। टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लंबी लाइनों से मुक्ति के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर 10 नई लेन बनाई जाएंगी. यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा और आगरा के बीच तीन टोल प्लाजा बनाए जाएंगे. हर टोल प्लाजा पर पर 10 नई लेन बनाई जाएंगी. अथॉरिटी ने यहां ट्रैफिक को कम करने के लिए ये फैसला लिया है. मौजूदा व्यवस्था में टोल प्लाजा के दोनों तरफ की 14-14 लेन को मिलाकर कुल 28 लेन हैं.

जेवर, आगरा और मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे वाले हिस्से में इन टोल प्लाजा को बनाया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों तरफ 5-5 लेन जोड़ी जाएंगी और हर लेन पर फास्टैग लगाए जाएंगे. जानकारों का कहना है कि इन तीन प्वाइंट्स पर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लगने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. कहा जाता है कि छुट्टी के दिन इन जगहों से 40 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं.

एक्सप्रेस वे का काम एक महीने के भीतर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. एक्सप्रेसवे का मैनेजमेंट देखने वाली जेपी इंफ्राटेक के अधिकारी ने बताया कि इसकी डिटेल रिपोर्ट आ चुकी है और एक भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा, उन्होंने अनुमान जताया है कि अगले चार महीनों में लेन बनकर तैयार हो जाएंगी.

Comments are closed.