दिल्ली में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, राज्य सरकार घर पहुंचाएगी सिलेंडर, अधिकारिक वेबसाइट पर कराएं रजिस्ट्रेशन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6मई। देश में कोरोना महामारी से हजारों लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण कई लोगों की मौतें हो चुकी है। कई स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने घर पर ही आपात ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीजन पूल बनाने का फैसला किया है जिसकी निगरानी खुद जिलाधिकारी करेंगे।

ऑक्सीजन गैस सिलेंडर कोरोना मरीज की हालत की गंभीरता को देख दिया जाएगा। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के हर जिले को 20 ऑक्सीजन सिलेंडर का कोटा दिया है। बता दें कि वर्तमान में राजधानी दिल्ली में 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज होम क्वारंटीन हैं। ऐसे में कई बार शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में कमी के कारण लोगों को ऑक्सीन सिलेंडर मिल सके व ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा घर घर कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुंद्र ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए जाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए लोग 011-23270718 पर फोन कर सकते है। घर पर सिलेंडर प्राप्त करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए दिल्ली में रह रहे लोग दिल्ली सरकार के अधिकारिक वेबसाइट www.delhi.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां कुछ जानकारी व दस्तावेजों के स्कैन को अपलोड़ भी आप कर सकते हैं। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा मरीज की स्थिति व गंभीरता को देखते हुए गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा।

Comments are closed.