जी20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के साथ सजेगी इन मुख्यमंत्रियों डिनर प्लेट, योगी-नीतीश समेत दिल्ली पहुंचे ये नेता
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 सिंतबर।जी20 शिखर सम्मेलन के डिनर में सभी प्रतिनिधियों समेत 170 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी लोगों को इसके लिए इंविटेशन भेजा था. डीनर के लिए अब राजधानी दिल्ली में नेताओं का जुटना शुरू हो गया है. बिहार, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं. बाकी नेताओं के आने का सिलसिला भी जारी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचकर कहा कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर जी20 डिनर में शामिल होने के लिए यहां आए हैं. वहीं, हेमंत सोरेन भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनके पिता और झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन भी हैं, जो नियमित चिकित्सा जांच के लिए दिल्ली जा रहे हैं.
डिनर के लिए न बुलाए जाने पर क्या बोले खरगे?
आज दिल्ली में जी20 डिनर में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘मैं पहले ही इस पर प्रतिक्रिया दे चुका हूं. हमारी पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. यह अच्छी राजनीति नहीं है और केंद्र सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. ये एक नीचले स्तर की राजनीति है.’
कौन-कौन डिनर टेबल पर रहेंगे मौजूद
जी20 के इस स्पेशल डिनर में राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पत्नी सुदेश धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के सीएजी गिरीश चंद्र मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, एनएसए अजीत डोभाल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, जी20 शेरपा अमिताभ कांत भी रात्रिभोज में शामिल होंगे.
कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट
इसके अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को डिनर के लिए इनविटेशन भेजा गया है. साथ ही कैबिनेट और राज्य मंत्रियों, केंद्र सरकार में सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है. कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं.
Comments are closed.