समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अगस्त। दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। जहां कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक ही शहर में इकट्ठे होंगे। इन विदेशी मेहमानों का आना सात सितंबर से शुरू हो जाएगा। सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, नई दिल्ली में ज्यादा प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिन के अवकाश के लिए मंजूरी दी है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, संगठन बंद रहेंगे। साथ ही सभी निजी ऑफिस, संस्थान, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। नई दिल्ली जिले में स्थित सभी तरह के बैंक भी बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी दुकानें, व्यवसाय भी बंद रहेंगे।
Comments are closed.