यह पुस्तक मोदी जी की जीवन यात्रा और उनके द्वारा लाए गए व्‍यापक बदलाव के बारे में जानने में दृष्टिबाधित लोगों की मदद करेगी: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और कृतियों परब्रेल लिपि में लिखी पुस्तक ‘ए प्रॉमिस्ड नेशन ऑनरेबल नरेन्द्र मोदी- द मेकर ऑफ न्यू इंडिया' का किया विमोचन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 जनवरी। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली मेंप्रधानमंत्री मोदी के जीवन और कृतियों परब्रेल लिपि में लिखी पुस्तक ‘ए प्रॉमिस्ड नेशन ऑनरेबल नरेन्‍द्र मोदी- द मेकर ऑफ न्यू इंडिया’ का विमोचन किया।

अमित शाह ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में एक नए भारत की इबारत के निर्माण के लिए हमारे सभ्यतागत मूल्यों और सांस्कृतिक लोकाचार को पुनः जनप्रिय किया है। इसी राह पर चलते हुए मोदी जी ने पूरी दुनिया को भारत के अंतर्मनके प्रति जागृत किया है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन और कृतियों परब्रेल लिपि में लिखी पुस्तक ‘ए प्रॉमिस्ड नेशन ऑनरेबल नरेन्‍द्र मोदी- द मेकर ऑफ न्यू इंडिया’ का विमोचन किया। यह पुस्तक मोदी जी की जीवन यात्रा और उनके द्वारा लाए गए व्‍यापक बदलाव के बारे में जानने में दृष्टिबाधित लोगों की मदद करेगी। मैं इस पुस्तक के प्रकाशक को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

Comments are closed.