‘ये उभरता हुआ नया भारत, अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुनी जाती है बात’- राजनाथ सिंह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Zee सम्मेलन में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ये उभरता हुआ नया भारत है जो स्‍टैंड आउट नेशन की कैटेगरी में खड़ा है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के सत्‍ता में आने के बाद आज आठ साल बीतने के बाद यह संतोष के साथ कहा जा सकता है कि आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है. देश की दशा-दिशा में अहम बदलाव आया है.’ उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बात सुनी जाती है.

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की तारीफ करते हुए सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए हमने मजबूत फैसले लेने में देर नहीं की बल्कि इसे मजबूत करने के लिए हर कदम मजबूती के साथ उठाया. उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना में 35 करोड़ से ज्यादा उद्यमियों को 8 लाख करोड़ से ज्यादा का लोन उपलब्ध कराया गया. महंगाई पर सरकार का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में दूसरी सरकारों की तुलना में महंगाई नहीं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध और COVID संकट के कारण पूरे विश्व में महंगाई बढ़ी है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत में 70 हजार स्टार्टअप काम कर रहे है, भारत में आज पहले से बेहतर व्यवसाय के अवसर हैं. उन्होंने बताया कि पहले ease of doing में भारत 147वीं पायदान पर हुआ करता था लेकिन मोदी सरकार की नीतियों के कारण अब 63वीं पायदान पर आ गए हैं. राजनाथ सिंह ने बताया सरकार ने एक साल के अंदर 18 हजार गांवों में बिली दी, हर घर में पानी का इंतजाम हो, इसके लिए हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए दिन रात काम रहे हैं. अब तक 6 करोड़ घरों में नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जा चुका है और 2022 के अंत तक सबको सिर ढकने के लिए छत भी देंगे. साथ ही आयुष्मान योजना के जरिए मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान-चीन सीमा पर भारत की सुरक्षा काफी मजबूत है. भारत अब कमजोर नहीं रहा. भारत की एकता और अखंडता को चुनौती देने वालों को मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा. आतंकवाद को भारत ने करारा जवाब दिया है. विपक्ष के आरोपों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन को एक इंच जमीन भी कब्जा नहीं करने देगा. सीमा विवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ मुद्दों पर चीन से बातचीत जारी है. उम्मीद है विवाद का समाधान निकाल लिया जाएगा.देश के मान सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.

राजनाथ सिंह ने कहा कि गलवान में जवानों की वीरता से देश का सीना चौड़ा हो जाता है. हमारे आत्मविश्वास और आत्मबल को दुनिया की कोई भी ताकत तोड़ नहीं सकती. रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के किसी भी हिस्से में आतंकी वारदातें नहीं हुई हैं. कश्मीर में एक साल से सीजफायर का उल्लंघन नहीं हुआ है. पूर्वोत्तर राज्यों में हिंसा का दौर अब खत्म हो चुका है. पूर्वोत्तर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.

जी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. बजट में 68 प्रतिशत रक्षा खरीद भारत के अंदर से हो रही है. मेक इन इंडिया के तहत रक्षा क्षेत्र की जरुरतें पूरी की जा रही हैं.रक्षा निर्यात में भारत 25 टॉप में शामिल है. भारत ने 13000 करोड़ से अधिक रक्षा निर्यात किया है. दुनिया के दूसरे देशों से हमें ऑर्डर मिल रहे हैं . रक्षा मंत्री ने इसके अलावा जी सम्मेलन में अग्निपथ योजना समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

Comments are closed.