यह गहलोत नहीं गह-लूट की सरकार: अनुराग ठाकुर

जयपुर में आयोजित युवा प्रतिनिधि सम्मलेन में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं को सम्बोधित किया

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 24अगस्त। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा व खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज जयपुर में युवा प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान श्री ठाकुर ने राजस्थान के गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गहलोत सरकार को ‘गह-लूट सरकार’ की संज्ञा देते कहा, “कांग्रेस राज में राजस्थान आज भ्रष्टाचार में नंबर 1, महिला अपराध में नंबर 1, बेरोजगारी में नंबर 1, बेटी अपमान में नंबर 1, पेपर लीक में नंबर 1, तुष्टिकरण में नंबर 1, भाई भतीजा वाद में नंबर 1, साइबर क्राइम में नंबर 1, गैंग वार में नंबर 1, गैंग रेप में नंबर 1, खनन माफिया में नंबर 1, मंदिर तोड़ने में नंबर 1 है।”

श्री ठाकुर ने मंच से हुंकार भरते हुए सम्मेलन में उपस्थित युवाओं में स्फूर्ति का संचार किया और आह्वाहन कराया कि वे राजस्थान में तख़्त और ताज बदल कर, बेईमानों का राज़ बदल देंगे। उन्होंने कहा, “प्रदेश के युवाओं ने ठान लिया है कि गहलोत की सरकार को उखाड़ फेंकना है। भय, भ्रम और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ‘गह-लूट’ सरकार है, हमें प्रदेश को इनकी लूट से मुक्ति दिलानी है।”

श्री ठाकुर ने कहा, “राजस्थान में अपराध और अपराधी बेलगाम हैं। 5 वर्षों में 10 लाख से ज्यादा अपराध, राजस्थान साइबर क्राइम में नंबर 1, गैंग वॉर चरम पर, 7,500+ निर्दोष नागरिकों की हत्या हुई है। राजस्थान बलात्कार में नंबर 1, प्रतिदिन 17 बलात्कार की घटनाएं, देश के 22% बलात्कार के मामले राजस्थान मे। इस सरकार के राज़ में अब तक महिलाओं के ऊपर अत्याचार के 1 लाख 90 हज़ार से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं जिनमे 30 हज़ार से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हैं। परन्तु यहाँ के मुख्यमंत्री कहते हैं की प्रदेश में 56 प्रतिशत दुष्कर्म के मामले झूठे हैं। यही नहीं इनका एक मंत्री कहता है की राजस्थान में रेप इसीलिए ज्यादा होते हैं क्योकि यह मर्दों का प्रदेश है। क्या जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री की ऐसी भाषा हो वहां महिलाएं सुरक्षित रह सकतीं हैं?”

श्री ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस के शासन में राजस्थान का नहीं केवल कांग्रेसियों का विकास हुआ है। कांग्रेस राजस्थान को सभी मामलों में पीछे से अव्वल करा रही है। आज पूरे देश में राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर 1 है। आज पूरा देश देख रहा है की कैसे गरीबों के घरों में नल से जल के सपने को चूर चूर कर ₹20,000 करोड़ का जल जीवन घोटाला कर अपने घरों की तिजोरियों को भरा जा रहा है”

“कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री जो गहलोत जी की भी काफी करीबी हैं, जो लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ का नारा देतीं हैं वो कहाँ हैं? राष्ट्रीय नेता जो बाकी सब जगह मोहब्बत की दुकान का ढोंग कर नफरत का सामान बेच रहे हैं वो कहाँ हैं? 2018 में सरकार बनने से पहले खुद राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों के समस्त प्रकार के कर्जे माफ करने का वादा किया था पर आज क्या हुआ है?

श्री ठाकुर ने कहा, “आज जो किसान कर्जा नहीं चुका सके, उनकी खेती की जमीनों को सरकार ने कुर्क की। राजस्थान में 19,422 किसानों से उनकी जिंदगी का आधार उनकी जमीन को छीन लिया गया है। इसे स्वयं राज्य सरकार ने विधानसभा में माना है। आज राजस्थान में फसल ख़राब होने पर कोई मुआवज़ा नहीं मिलता। किसान बाजरे की फसल एम.एस.पी से नीचे बेचने पर मजबूर हो गए हैं। 5 साल में किसानों को मिलने वाली बिजली के दाम दुगने हो गए हैं। लम्पी वायरस से राजस्थान में 12.5 लाख गौ माता प्रभावित हुई पर कांग्रेस की सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”

राजस्थान में बेरोज़गारी और पेपर लीक से परेशान युवाओं की पीड़ा को साझा करते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “राजस्थान पेपर लीक में नंबर 1 है।युवा बेरोज़गारी में नंबर 1 है। प्रदेश के शहरों में हर 3 में से 1 युवा बेरोज़गार है। 5 साल में पंजीकृत बेरोज़गारों की संख्या दुगनी हो गई है।₹3,500 बेरोज़गारी भत्ता देने का झूठा वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने भत्ते के नाम पर बेरोज़गार युवाओं से भद्दा मज़ाक किया है। 17 पेपर लीक से 50 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है। आज राजस्थान में शिक्षकों के हर 2 में से 1 पद ख़ाली है।

श्री ठाकुर ने आगे कहा, ” आज राजस्थान दलित अत्याचारों में नंबर 1 है कांग्रेसी शासन में राजस्थान में दलितों के खिलाफ अपराध 3 गुना बढ़ गये हैं। कांग्रेस शासन में आदिवासियों पर अत्याचार दुगना हो गया है। आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अपराध में राजस्थान शीर्ष 3 राज्यों में है। श्री ठाकुर ने कहा की आज राजस्थान में विकास शुन्य है। “राजस्थान पर ₹5 लाख करोड़ का क़र्ज़ है। 14% स्कूलों में बिजली और 90% स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों के 3,500+ पद खाली हैं। 90% सरकारी कॉलेजों में प्राध्यापक नियुक्त नहीं हो रहे हैं। श्री ठाकुर ने कांग्रेस को तुष्टिकरण की हितैषी बताते हुए कहा की राजस्थान में कांग्रेस शासन काल में सांप्रदायिक दंगे 10 गुना बढे।

अंत में श्री ठाकुर ने सभी युवाओं व कार्यकर्ताओं से राजस्थान के घर घर जाकर गहलोत सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने का आग्रह किया ताकि अगले चुनाव में भ्रष्ट कांग्रेसी सरकार को उखाड़ फेका जा सके। इसके साथ हीं श्री ठाकुर ने अभी युवाओं से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतिम कार्यक्रम मेरी मिटटी मेरा देश में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह भी किया।

Comments are closed.