ये लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच, संविधान से चलेगा देश- सीएम योगी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई। गोरखपुर के पीपीगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सांसद रवि किशन के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। कहा, इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व सपा को जनता वहां पहुंचा देगी, जहां उनका कोई नाम लेने वाला नहीं होगा। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि देश बाबा साहब आंबेडकर के संविधान से ही चलेगा, पर्सनल लॉ से नहीं चलेगा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, राम मंदिर को बेकार बताने वाले लोगों की बुद्धि में भूसा भर गया है। राम भक्त सरकार ने प्रभु श्रीराम के मित्र निषादराज, महर्षि वाल्मीकि और माता शबरी को भी भरपूर सम्मान दिया है। कहा, कैंपियरगंज के रहने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को सच्चे रामभक्त थे। यही कारण था कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था।

सपा और बसपा की हकीकत सभी जानते हैं। उन्होंने पीपीगंज से खुद का और गोरक्षनाथ पीठ के भावनात्मक लगाव का भी जिक्र किया।

 

Comments are closed.