समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। स्मार्टफोन की दुनिया में एक फोन ने कदम रखा है जो कि फोन नहीं, बल्कि बैटरी का पावर बूस्टर है और इसे बाजार में Oukitel WP19 नाम से लॉन्च किया गया है. अभी तक आपने बाजार में 6000mAh और 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन देखे होंगे लेकिन Oukitel WP19 में दी गई बैटरी के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. इस स्मार्टफोन में 21000mAh की बैटरी मौजूद है. जो कि एक बार चार्ज करने पर 94 दिनों का बैकअप दे सकता है.
कीमत और उपलब्धता
Oukitel WP19 स्मार्टफोन की कीमत €694 यानि करीब 57,000 रुपये है. लेकिन अभी इसे केवल अमेरिका में लॉन्च किया गया है और इसमें सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 256GB दी गई है. यह AliExpress वेबसाइट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसे सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. हालांकि, अभी तक कंपनी ने भारत व अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
Oukitel WP19 स्मार्टफोन में इतनी मजबूत बॉडी का इस्तेमाल किया गया है कि यह गिरने पर भी नहीं टूटेगा और न ही इस पर पानी का कोई असर होगा. बता दें कि यह अब तक का सबसे मजबूत और दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन है.
दमदार फीचर्स से है लैस
Oukitel WP19 स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ओएस पर आधारित है और इसे octa-core MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 20MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसमें आपको सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Oukitel WP19 स्मार्टफोन में 21,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 2,252 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. साथ ही यह दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने के बाद इसमें 122 घंटे टॉकटाइम और 36 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा.
Comments are closed.