समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जून।भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की लाखों महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। भारती घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने व्यवसाय, कारोबार, जमीनी नेतृत्व के जरिए महिलाओं को सभी स्तरों पर सशक्त बनाने के साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी दी हैं।
महाबलीपुरम में आज महिला-20 संपर्क समूह की एक पैनल चर्चा में भारती घोष ने कहा कि आवास योजना के जरिए महिलाओं को घर देने की प्रधानमंत्री की पहल से देश की लाखों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। उन्होंने कहा कि 12 मिलियन स्व-सहायता समूह बने हैं। महिला और विकास पहल के अंतर्गत 48 दशमलव सात मिलियन जन धन खाते खोले गए हैं। भारती घोष ने कहा कि कमांड बलों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जब महिलाओं ने यूनिफॉर्म्ड सेवा के लिए काम किया।
भाजपा की महिला विंग की राष्ट्रीय नेता और विधायक वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और महिलाओं का आर्थिक विकास विभिन्न पहलों के जरिए सुनिश्चित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नौ करोड़ गैस कनेक्शन से महिलाओं को लाभ मिला है। वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि मुद्रा ऋण के जरिए परिवारों को लाभ मिला है और इससे घरेलू हिंसा में बड़े स्तर पर कमी आई है। जमीनी स्तर के महिला नेतृत्व के जरिए राजनीति में महिलाओं की भागीदारी में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सितारा जहाजरानी कंपनी की निदेशक संजना साही गुप्ता ने कहा कि खुद के जीवन को संवारने में आने वाली बाधाओं पर महिलाओं को काबू पाना होगा। उन्होंने नीति निर्माताओं से सभी क्षेत्रों में महिलाओं को अवसर देने का आग्रह किया। पैनल की एक सदस्य सेवानिवृत्त मुख्य सचिव रत्ना प्रभा ने कहा कि सरकारों में महिलाओं को उच्च पद दिए जाने चाहिए।
Comments are closed.