श्रीनगर में डल झील पर इस वर्ष योग दिवस कार्यक्रम में मनोरम वातावरण की अनुभूति हुई : प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष के योग दिवस कार्यक्रम की झलकियां साझा की हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा:
“श्रीनगर में डल झील पर इस वर्ष के योग दिवस कार्यक्रम में एक मनोरम वातावरण की अनुभूति हुई, यह प्रकृति के साथ पूर्ण सामंजस्य को दर्शाता है। बारिश के बावजूद वहां एकत्र हुए असंख्य लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। इसकी कुछ झलकियां प्रस्तुत हैं।”

https://x.com/narendramodi/status/1804055909158515102?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1804055909158515102%7Ctwgr%5Efabe9ee624a3954425b67cfdb8ed9b07c61055ca%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2027424

Comments are closed.