समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 20 जून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कोरोना काल में फर्ज़ी आरटीपीसीआर रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे नेताओंं पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए, जिन्होंने देश में बनी वैक्सीन नहीं लगायी।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जिस कम्पनी के द्वारा रिपोर्ट में धांधली की शिकायत मिली, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और उसका भुगतान भी रोक दिया गया है। जांच की जा रही है और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में अधिक डेथ रेट रहा तो किस पर मुकदमा दर्ज करने की बात की गई।
उन्होंने कहा कि दुनिया कोरोना से त्रस्त है और भारत और उसके राज्य भी इससे अछुते नहीं रहे। ऐसे समय में लोगो के साथ खड़ा होकर उनकी मदद करने का समय है, लेकिन कांग्रेस आपदा को अवसर मान रही है और किसी न किसी तरह राहत कार्यों में अड़ंगा लगा रही है। कांग्रेस वैक्सिन पर भी राजनीति कर रही है और इसमें भी उसकी हताशा छिपी है।
केंद्र के सहयोग और दिन रात कोरोना की खिलाफ जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से कोरोना की जंग हम जरूर जीतेंगे। कांग्रेस को ऐसे वक़्त में राजनीति के बजाय सेवा कार्यो पर अपनी ताकत लगानी चाहिए और लोगों के बीच कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
Comments are closed.