जाने वाले जाते रहते है, हम उन्हें रोक नही सकते- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 9जून। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके है। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जितिन प्रसाद का भाजपा से जुड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस का भी रिएक्शन आया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘जाने वाले जाते हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते। यह उनका फैसला था, उनका यहां (कांग्रेस पार्टी) में भी भविष्य था। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’

ज्ञात हो कि जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस में सक्रिय नेतृत्व और संगठनात्मक चुनाव की मांग को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी। पत्र से जुड़े विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसे लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि बाद में प्रसाद ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व में पूरा विश्वास है। जितिन प्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जितेंद्र प्रसाद के पुत्र हैं जिन्होंने पार्टी में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं. उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था।

Comments are closed.