समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मई। ‘टाइम्स नेटवर्क’ भारतीय भाषाओं में कम्पनी का विस्तार करने वाला है। जिसके तहत ‘टाइम्स नेटवर्क’ने अपना हिंदी न्यूज चैनल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इस हिंदी न्यूज चैनल नाम ‘नवभारत’ होगा और यह 21 जून को लॉन्च हो सकता है।
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि देश में चल रहे कोरोना महामारी के कारण इस चैनल की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है।
‘सूचना प्रसारण मंत्रालय’ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि करीब 15 दिनों पूर्व चैनल का ट्रायल रन किया गया था।
इस हिंदी चैनल के लिए नई टीम की भर्ती भी शुरू कर दी है। इसके लिए अप्रैल में नेटवर्क ने प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक विज्ञापन भी निकाला था, जिसमें आउटपुट डेस्क, रिपोर्टिंग और रिसर्च टीम में कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए शुरुआती मानदंडों में कहा गया था कि हिंदी भाषा पर पकड़ के साथ स्थानीय भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए। हालांकि, नेटवर्क की ओर से न तो इस बारे में पुष्टि की गई और न ही इनकार किया गया।
साभार- समाचार4मीडिया
Comments are closed.