भाजपा के प्रति लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं- पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29मई। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान पूरे होंगे. इसके बाद 4 जून को चुनावों के नतीजों सामने आ जाएंगे. चुनावों के नतीजों के लिहाज से पश्चिम बंगाल काफी अहम रहने वाला है क्योंकि यहां लोकसभा की कुल 42 सीटे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (29 मई) को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि TMC और INDIA जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं. बीजेपी पर बंगाल के लोगों का प्यार TMC को बर्दाश्त नहीं हो रहा है, इसलिए TMC पूरी तरह बौखलाई हुई है.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आगे कहा कि TMC बंगाल के प्रति नफरत से भरी हुई है. उसके पास एक ही हथियार बचा है और वो है बार-बार ये बोलना कि हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस बार चुनावी नतीजों को लेकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की एतिहासिक जीत का दावा किया है.

उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है क्योंकि उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है. देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे. भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरे आम होती थीं. पीने के लिए पानी नहीं था, 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी. सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये भी था कि सुधार के लिए चर्चा भी नहीं होती थी. परिवारवाद की राजनीति ने करोड़ों युवाओं के सपनों को मार दिया था.’

मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘TMC की जीत का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को हो रहा है. केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के लिए इतनी सारी योजनाएं चला रही है. हमने मत्सय पालकर्ताओं और किसानों को फिशर क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी. हमने फिश कल्चर सेंटर दिया. TMC बंगाल में मत्सय पालन से जुड़े केंद्रीय कानून लागू नहीं होने दे रही है.’

Comments are closed.