आज फिर विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुआ संसद, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जुलाई। संसद का मानसून सत्र के दोनों सदनों में आज फिर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दे पर लगातार दो दिन संसद की कार्यवाही बाधित हुई है। आज भी पूरा दिन संसद में पेगासस और किसानों के मुद्दे पर हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही बाधित हुए। आज सदन के शुरू होने के थोड़ी देर में ही दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कोई स्पष्टीकरण केवल तभी मांग सकता है जब बयान दिया गया हो और सरकार ऐसा ही कर रही हो। सभी सदस्य बोल नहीं पाएंगे। यह खुद को कुचलने और बचाने और अन्य सदस्यों को (पेगासस मुद्दे पर) बोलने की अनुमति नहीं देने का प्रयास है।
किसान आंदोलन के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रताप सिंह बाजवा ने नियम 267 के तहत निलंबन का नोटिस दिया है।

Comments are closed.