समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जनवरी।चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता भगवंत मान ने कहा, “आज का दिन हमारे देश के लोकतंत्र में काले दिन के रूप में लिखा और याद किया जाएगा. उन्होंने कहा, यह वही महीना है जब हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं और आज संविधान को तार-तार किया गया. भगवंत मान ने आगे कहा चंडीगढ़ मेयर चुनाव को भाजपा ने मीडिया के सामने लूटा लिया. इसके पहले यहीं उन्होंने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर राज्यों में भी किया था…ये भाजपा की पुरानी आदत है.”
Comments are closed.