संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी आज, राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। राष्ट्र 2001 में संसद भवन पर आतंकी हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए प्राण न्यौछावर करने वाले सुरक्षा कर्मियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। समग्र राष्ट्र वर्ष 2001 में संसद भवन पर आतंकी हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर सुरक्षा कर्मियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस आतंकी हमले को नाकाम करने वाले 9 सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुये एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि देश हमेशा इनका ऋणी रहेगा और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।राष्ट्रपति ने सभी प्रकार के आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनके साहस और बलिदान को हमेशा याद रखेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र सुरक्षा कर्मियों के अदम्य़ साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
Comments are closed.