समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 मार्च। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर में गर्मी में इजाफा होना जारी है और ठंड सिर्फ सुबह और शाम को मेहमान की तरह है। दरअसल, दिन निकलते ही ठंड कमी होती चली जाती है और गर्मी बढ़नी। बुधवार की तरह ही बृहस्पतिवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों के लिए मौसम बेहद सुहाना ही रहा। लोग जैकेट और स्वेटर की बजाय फुल बाजू की शर्ट और टीशर्ट में नजर आए। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को दिन में बारिश होने के आसार हैं।
20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना
वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार रात को भी बारिश का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
बुधवार को अधिकतम तापमान बराबर 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
वहीं, इससे पहले राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान बराबर 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। जबकि हवा में नमी का स्तर 35 से 95 प्रतिशत रहा।
दिल्ली एनसीआर में खराब रही हवा की गुणवत्ता
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से बुधवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। वहीं एनसीआर के शहरों में भी वहा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। सफर इंडिया के अनुसार बृहस्पतिवार को बारिश होने पर हवा प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार होने की संभावना है। इसलिए हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रह सकती है।
Comments are closed.