देश में आज कोरोना के 47 हजार से ज्‍यादा मामलें, 24 घंटे में हुई 275 मौतें

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 मार्च।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार भारी उछाल देखने को मिल रहा है. भारत में आज बुधवार को 47 हजार से ज्‍यादा COVID-19 के केस दर्ज किए गए हैं और 24 घंटे में 275 मौतें हुईं हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, आज COVID-19 के 47,262 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 23,907 लोग संक्रमण की बीमारी से ठीक हुए हैं. वहीं, देश में कुल 5,08,41,286 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

बता दें कि मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस के 40,715 नए मामले सामने आए थे, जिससे देश भर में संक्रमित लोगों की संख्या 1.16 करोड़ हो गई थी और वायरस से अभी तक 1,60,166 लोगों की मौत हो चुकी थी।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 47,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,34,058 हो गई है और 275 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,441 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,68,457 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,05,160 है. देश में कुल 5,08,41,286 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,457 है।
देश में कुल वैक्‍सीनेशन: 5,08,41,286

 

Comments are closed.